दुद्धी -सोनभद्र(समर जायसवाल)- 23 नवम्बर को दुद्धी में ब्लॉक स्तरीय परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता धूमधाम से प्रारंभ हुई। मुख्य अतिथि चेयरमैन,दुद्धी राजकुमार अग्रहरि,विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र अग्रहरि(Dcf, चेयरमैन), भरत सिंह(EO, दुद्धी) एवं समारोह अध्यक्ष आलोक कुमार यादव (बीईओ,दुद्धी) ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम के प्रारंभ होने की घोषणा की। सरस्वती वंदना के बाद अतिथियों का स्वागत गान व स्थानीय करमा नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति के साथ स्वागत किया गया।प्रथम कार्यक्रम विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। आकर्षक परिधानों में सजे धजे अनुशासन के साथ परिषदीय बच्चों ने अपने दमखम व खेल भावना की मिसाल पेश करते हुए पहले 50 मी0,100मी0 की दौड़ एवं एक से बढ़कर एक खेलों की बेहतरीन प्रस्तुतियां कीं। मुख्य अतिथि ने अग्रहरि (चेयरमैन, दुद्धी) ने अपने संबोधन में शिक्षा व खेल के क्षेत्र में ब्लॉक दुद्धी के परिषदीय विद्यालयों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की व कहा कि खेलकूद मानसिक व शारिरिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। बच्चों की शिक्षा व खेलकूद के लिए संसाधन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार यादव ने कहा कि विगत कुछ वर्षों से ब्लॉक दुद्धी न केवल शिक्षा वरन खेल के क्षेत्र में भी मण्डल व राज्य स्तर तक बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है।इस वर्ष भी मेरी शुभकामनाएं बच्चों के साथ हैं कि वे राज्य स्तर तक दुद्धी के परचम को बुलंद करें। बच्चों के क्रीड़ा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान पूरे कार्यक्रम के दौरान आमजनमानस व अभिभावकों की भारी भीड़ उपस्थित रही। प्रत्येक खेल पर दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे थे। इस अवसर पर एआरपी ऋषि नारायण, मनोज जायसवाल, संतोष सिंह,श्रवण कुमार, अखिलेश कुमार, खेल शिक्षक यशवंत सिंह,दयाशंकर, वरिष्ठ शिक्षक (सर्वश्री) शकील अहमद,शैलेश मोहन,सुनील पांडेय,अवधेश कन्नौजिया,श्यामबिहारी चौधरी,नीरज कन्नौजिया,वीरेन्द्र पांडेय, इलियास, राजकमल, रामरक्षा, अविनाश गुप्ता,भोलानाथ, विवेक शांडिल्य, विवेक पांडेय, निरंजन अग्रहरि,पीयूष,आनंद,रामकुंवर, अखिलेश कुशवाहा, पूजा,अभिलाषा,उमा,नौशाद, शम्भूनाथ, इकरामुद्दीन, मुसईराम आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन श्रवण कुमार व अविनाश गुप्ता ने किया।