
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) राबर्ट्सगंज स्थित डाकबंगले में विभिन्न संगठनों ने सोमवार को एक बैठक कर पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न मांगों के सम्बंध में संयुक्त संघर्ष संचालन समिति का गठन किया एवं 25 नवम्बर को होने वाले धरना-प्रदर्शन के लिए रणनीति बनाई। समिति में रविभूषण सिंह को संयोजक, योगेश पाण्डेय को अध्यक्ष, जय प्रकाश राय को संरक्षक बनाया गया है। इसके अतिरिक्त शिवम अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजाराम दुबे को महासचिव, शीतल दहलान को उपाध्यक्ष, रवि प्रकाश सिंह को उपाध्यक्ष, शिव शंकर भारती को उपाध्यक्ष और वकील खान को उपाध्यक्ष बनाया गया है। धीरेंद्र पति तिवारी, रविंद्र नाथ चौधरी, अभिषेक मिश्रा, वर्षा वर्मा और राकेश चौधरी को सहसंयोजक बनाया गया है। अशोक कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष , राजेश द्विवेदी को सहमीडिया प्रभारी बनाया गया है। जनपदीय कार्यसमिति के सदस्यों में वैशाली श्रीवास्तव, राजेश जायसवाल, मनीष शर्मा, मोहित लांबा, अरविंद सिंह, आनंद देव को शामिल किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal