सीबीएसई 10वीं और 12वीं की फर्स्ट टर्म बोर्ड की परीक्षाएं 17 से हुई प्रारंभ

सनबीम स्कूल राबर्ट्सगंज में 17 तारीख से ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा हुआ प्रारंभ

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- सनबीम स्कूल रावर्टसगंज को सीबीएसई बोर्ड द्वारा इस वर्ष भी परीक्षा का केंद्र बनाया गया है स्कूल के प्राचार्य अमित के. एस. ने बताया की 10वीं व 12वीं के 500 से अधिक छात्र इस बार प्रथम टर्म में शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के पहले दिन सनबीम स्कूल के कैंपस में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए जो छात्र परीक्षा देने आए थे उन छात्रों का तापमान मापा गया तथा उनको सैनिटाइज किया गया और स्कूल प्रबंधन द्वारा फ्री में मास्क का वितरण भी किया गया एवं अन्य कोविड-19 का पालन कर बच्चों को टीका लगाकर उनका स्वागत भी किया गया था और उन्हें परीक्षा के लिए प्रोत्साहित किया गया था। परीक्षा के प्रथम दिन दसवीं की पेंटिंग की परीक्षा हुई थी, जिसमें 56 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे और कक्षा 12वीं की परीक्षा कल से शुरू होने जा रही है जिसमें भरतनाट्यम परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Translate »