
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी से करगरा मीतापुर मुख्य मार्ग स्थित बलुई बंधी पुलिया वर्षों से आज भी उपेक्षित है ग्रामीणों ने नये पुलिया निर्माण कार्य कराने की मांग की है। उक्त सम्बन्ध में परमेश्वर यादव पुर्व प्रधान ने बताया कि लगभग 5 वर्ष पुर्व बरसात के बाड़ में बलुई बंधी पुलिया के समीप टुट गई थी जिससे किसानों की फसलों के नुक़सान के साथ बलुई बंधी पुलिया भी टुट गई थी इसी पुलिया के माध्यम से बलुई बंधी का पानी सलखन कुरुहुल माईनर टेल तक जाता है और इसी पुलिया के मुख्य सम्पर्क मार्ग रजधन, महुआव, पयीका, बेलकप, चिरहुली, बघनार, भभाईच, करगरा, मीतापुर दर्जनों गांवों के सड़कों को जोड़ता है। लेकिन 5 वर्ष पुर्व बाढ़ मरम्मत के पश्चात आज तक पुलिया का मरम्मत नहीं किया गया जो इन दिनों जर्जर स्थिति में भारी वाहनों के आवागमन से कभी भी टुट सकता है। उक्त सम्बन्ध में क्षेत्रीय ग्रामीण ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों समेत जिलाधिकारी से अविलंब स्थली निरिक्षण करा कर बलुई बंधी पुलिया बनवाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal