चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- चोपन के सिंदुरिया गांव में भैंस का अजीबो-गरीब बच्चा पैदा हुआ है, भैंस का बच्चा लोगों के बीच कोतूहल का विषय बना हुआ है इसे देखने के लिए दूर दराज के गांव के लोग पहुंच रहे हैं। सोनभद्र जनपद के चोपन ब्लाक क्षेत्र के गांव सिंदुरिया निवासी बाबुनन्दन यादव जो मजदूर है मजदूरी के साथ वह पशु पालन भी करता है। पशु पालन से उत्पादित दूध को अपने घरेलू प्रयोग के लिए रखने के बाद वह बेच देता है। रविवार की सुबह बाबुनन्दन की एक भैंस ने एक बच्चे को जन्म दिया। बाबुनन्दन और उसके परिवार के अन्य लोगों ने भैंस की प्रसव क्रिया को संपन्न कराया, लेकिन बाबुनन्दन के परिजन उस समय हैरान हो गए, जब प्रसव के दौरान जब बच्चे का पूरा शरीर अजीबोगरीब दिखाई दिया सभी यह देखकर हतप्रभ रह गए। सुबह होने के बाद जब यह बात ग्रामीणों को पता चली तो उसके घर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और लोग तरह तरह की चर्चा करते हुए नजर आए।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal