डाला-सोनभद्र(गिरीश चंद)- बीते शुक्रवार को खनिज विभाग द्वारा बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के बाड़ी स्थित 14 क्रशर प्लांटों को सीज किए जाने को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन ने जिलाधिकारी से व्यापारियों पर हो रहे उत्पीड़न बंद करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां राज्य सरकार एक तरफ व्यापारियों के व्यापार में बढ़ोतरी के लिए तमाम अड़चनों को दूर कर रही है व्यापारियों के व्यवसाय की सुगमता के लिए तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराने में लगी है वहीं खान अधिकारी बेवजह क्रशर प्लांटों पर अचानक रात्रि में कार्यवाही करने में मशगूल हैं जो सरासर गलत है इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। श्री जैन ने बताया कि इस संबंध में जब खान अधिकारी से बात की तो अधिकारी महोदय ने कहा कि दो माह पूर्व ट्रक चालकों ने इन क्रशर प्लांटों से गिट्टी लादने की बात बताई थी जिसके तहत कार्यवाही की गई है। इसके बाद जब प्लांटों का नाम बताने वाली ट्रकों के बारे में पूछा गया कि वे ट्रकें कहां गई और उनके ऊपर क्या कार्यवाही हुई तो खान अधिकारी चुप्पी साध गए। उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से मांग किया कि आए दिन क्रशर व्यवसायियों पर हो रहा उत्पीड़न बंद हो ताकि यहां का मुख्य व्यवसाय सुचारू रूप से चलता रहे और सरकार के राजस्व में इजाफा होता रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal