अतिक्रमण के खिलाफ राष्ट्रीय जनसूचना अधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन ने उठाई आवाज

ओबरा समाधान दिवस पर सौंपा ज्ञापन कार्रवाई की मांग।


गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- जनपद में जगह-जगह सरकारी जमीन का हो रहे अतिक्रमण का राष्ट्रीय जनसूचना अधिकार मानव अधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण सगंठन के पदाधिकारियों ने जबरदस्त विरोध किया है। इसी क्रम में ओबरा में चल रहे ‌समाधान दिवस के अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंप कर सरकारी जमीन खाली कराने की मांग की है। उक्त सम्बन्ध में संगठन के कार्यकारी इकाई जिला वरिष्ठ सचिव राजू जयसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जगह जगह सरकारी जमीन अतिक्रमण के साथ ओबरा हनुमान मंदिर तिराहा परशुराम पाठक मोड़ से आने जाने दोनों पटरियों पर दुकानदारों के द्वारा नगर पंचायत के सरकारी जमीन के नाले को पाटकर अवैध रूप से पक्का मकान बना लिया गया है। जिससे आवागमन को लेकर बरसात के पानी निकासी के लिए हर वर्ष समस्या उत्पन्न हो जाती है। इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर ओबरा समाधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय जनसूचना अधिकार मानवधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण सगंठन सोनभद्र के कार्यकारी जिला ईकाई के अधिवक्ता हरिओम चन्द़जीत सिंह, रिजवान खान, प्रदुम साहनी, राजन निषाद, शंकर जायसवाल इत्यादि लोगों ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

Translate »