आधी रात तक मंत्रमुग्ध होकर झूमते रहे श्रोता
चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सोन सेवा समिति के सौजन्य से सोनेश्वर महादेव घाट पर देव दीपावली का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सोन सेवा समिति के अध्यक्ष रामसुंदर निषाद द्वारा सदर विधायक भूपेश चौबे, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली व खंड विकास अधिकारी सुनील सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया साथ ही सोन सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए बच्चों को भी समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। गौरतलब है कि बिगत 2014 से ही सोनेश्वर महादेव घाट पर देव दीपावली का कार्यक्रम चलता आ रहा है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोन तट पर दीपदान का कार्यक्रम किया गया जिसके मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री व ओबरा विधायक संजय कुमार गौड़ ने दीपदान व आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। तत्पश्चात रात्रि में संगीत संध्या का आयोजन किया गया जिसमें आधी रात तक श्रोता झूमते रहे कार्यक्रम की शुरुआत पंडित योगेश मिश्रा ने भोलेनाथ के भजन से किया जिसके बोल थे कैलाश के हैं वासी नम बार बार है उसके बाद उनके द्वारा ठुमरी याद पिया की आये ये दुख सहा न जाये के साथ ही की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति हुई तत्पश्चात बनारस से आई कलाकार निधि मिश्रा ने सुफी भजन दमा दम मस्त कलंदर गा कर समा बांध दिया जिसके बाद एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुति की जिसमें श्रोता मस्ती में झूम उठे वहीं जिले के जाने-माने भोजपुरी कलाकार बबलू करंट के द्वारा जैसे ही मंच संभाला गया पूरा पंडाल हर हर महादेव के नारे से गूंज उठा उसके बाद बबलू करंट ने लगातार कई भजनों की प्रस्तुति की जिस पर श्रोता मंत्रमुग्ध होकर गोता लगाते रहे इसी क्रम में विकास पाण्डेय, कुमारी राधा ने भी शानदार प्रस्तुति की वहीँ संगत कलाकार में तबले पर सर्वेश मिश्रा, आर्गन पर आलोक सिन्हा, बैंजो ज्ञपर चंदेश्वर भारती, पैड पर संतोष कुमार, ढोलक पर सुनील कुमार की शानदार संगत रही। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी,राजा मिश्रा, गुप्त काशी सेवा ट्रस्ट के रवि प्रकाश चौबे, कार्यक्रम संयोजक राजेश अग्रहरि, महेंद्र केसरी, सुनील सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी, अजय सिंह, राकेश मोदनवाल, प्रदीप अग्रवाल, निर्मोल सिंह बिट्टू , मनीष तिवारी, सावित्री देवी, विकास चौबे, इत्यादि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालनसंचालन पत्रकार मनोज चौबे ने किया। वहीँ कार्यक्रम के समापन के पश्चात सोन सेवा समिति के अध्यक्ष रामसुंदर निषाद ने सफल आयोजन के लिए आये हुए सभी अतिथियों का तथा समिति के सभी पदाधिकारियों सदस्यों का आभार ज्ञापित किया|