रास्ते से शव लौटा कर चकिया ले गए परिजन
म्योरपुर थानां के कुशमहा का रहने वाला था अधेड़ मजदूर
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थानां के कुशमहा के 51 वर्षीय मजदूर विकास पुत्र छोटे लाल की गुरुवार की रात चंदौली जिले के चकिया में संदिग्ध रूप से मौत हो गयीं। विकास गांव के मजदूरो के साथ एक हफ्ता पहले धान की कटाई करने गया था शुक्रवार कि सुबह खेत मालिक मृतक विकास को एम्बुलेंस से घर भेज दिया। जब घर के परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो वे लोग एम्बुलेंस सहित शव को रास्ते से ही वापस चकिया भेज दिया वहाँ पोस्टमार्टम कराने और अन्य आवश्यक कार्यवाही होने के बाद शव घर भेजा जाएगा। मृतक के चचेरे भाई फल्लु राम ने बताया कि विकास शाम को मजदूरो के साथ ही खाना खाया और वही पत्थर पर बैठ गया। मजदूर बर्तन साफ करके लौटे तो वह मृत पडा था घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है।विकास तीन बेटे है। वह किसानी के साथ मजदूरी का काम करता था मामले को लेकर म्योरपुर थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने फोन से सूचना दी है मामला चंदौली के चकिया थाना का है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal