
अनपरा/सोनभद्र धूमधाम के साथ मनाया गया गुरु नानक देव की 552वीं जयंती। रेनुसागर मे बाहर से आये रागी जत्था ने गुरुद्वारों में कीर्तन किया गया उसके बाद अरदास की गई फिर गुरु कालंगर का आयोजन किया। गुरु का अटूट लंगर लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रसाद ग्रहण किया मौके पर उपस्थित मानव संसाधन रेनूसागर पावर कंपनी के शैलेंद्र विक्रम सिंह ककरी, बीना ,औडीअनपरा के भारी संख्या में लोगो ने श्री गुरु ग्रंथ साहब के आगे माथा टेक कर आशीर्वाद लिया शैलेंद्र विक्रम सिंह को अंग वस्त्र देकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तरफ से सम्मानित किया गया विक्रम सिंह सोढ़ी ने अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया सैकड़ो की संख्या में लोगों ने गुरु का अटूट लंगर का आनंद लिया।इस अवसर पर मन्नु अरोरा,समीर आनन्द,मनीष सिंह दारा सिंह सहित हजारो लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal