धरती डोलवा में लगभग एक माह बाद भी विद्युत आपूर्ति दुरुस्त नहीं

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र- विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरतिडोलवा में पीपरहवा बंधी के पास बसे टोले पर बीते 1 माह से बिजली के खंभे की केबिल जल कर गिर जाने के कारण इस टोले पर स्थित दर्जनों घरों में अंधेरा छाया हुआ है मौके पर मौजूद मुरली उरांव ने कहा कि हम लोग ऐसे स्थान पर बसे हैं जहां जंगल व पहाड़ी से सटा हुआ है रात्रि के अंधेरे में जंगली जानवरों का भय अक्सर बना हुआ रहता है सरकार के द्वारा बिजली हर घरों में पहुंचाने की व्यवस्था बनाई गई व पहुंचाई भी गई परंतु बिजली विभाग के कर्मचारियों की घोर लापरवाही के कारण बीते 1 माह से बिजली खंभे से लगे केबिल जलकर टूट गया है जिससे हम लोगों के टोले पर बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जबकि कई बार संबंधित बिजली विभाग के कर्मचारियों को भी अवगत कराया गया परंतु किसी ने अभी तक सुध नहीं ली महेंद्र उरांव ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को जब फोन के माध्यम से कहा जाता है तो आनाकानी करते हैं तथा आने के बाद काम करके कुछ पैसा भी मांगा जाता है और हम ग्रामीण पैसा दे भी देते हैं फिर भी इस केबिल को नए सिरे से जोड़ने का काम बिजली विभाग के कर्मचारी नहीं कर रहे हैं जो काफी दुखःद हैं
वहीं बिजली विभाग के संविदा कर्मी संजय कुमार गुप्ता ने सेल फोन पर कहां की पूर्व में ट्रांसफार्मर से केबील जोड़कर उक्त टोले पर बिजली की सप्लाई शुरू की गई थी परंतु कुछ स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा ही केबील को आपस में साट करा दिया गया जिससे केबिल दोनों जल गई है नया केबिल आने के बाद लगवाया जाएगा। इस मौके पर महेंद्र प्रसाद, रमेश प्रसाद, अरुण प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, लल्लू प्रसाद, मानिकचंद प्रसाद, अक्षय कुमार पासवान, अक्षय कुमार पासवान, महेंद्र उरांव, मनोज उराँव, नरेश उराँव, बबलू उराँव, मुरारी उराँव, गोरखनाथ उराँव, मुरली उराँव, नरेश, रामनाथ पासवान, रामदुलार पासवान, सरवन प्रसाद ,मनोज सहित दर्जनों लोग मौके पर मौजूद थे।

Translate »