
स्वतंत्रता का 75 वां अमृत महोत्सव का आगाज रामलीला मैदान पर आज 19 नवंबर को – वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर विशेष आयोजन
- तिरंगा यात्रा अमृत महोत्सव में सपरिवार आयोजक मंडल ने पहुंचने की जनता से अपील
- 19 नवंबर 2021 से 19 दिसंबर 2021 तक मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव (दुद्धी/ सोनभद्र) रामलीला मैदान पर दिनांक 19 नवंबर 2021 को प्रातः 11 बजे आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जयंती के जन्मदिवस के शुभारंभ पर भव्य तिरंगा यात्रा के साथ आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव के रूप में हर घर के लोगों को धर्म, संस्कृति, व राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने के उद्देश्य से अमृत महोत्सव का आयोजन समिति दुद्धी सोनभद्र द्वारा आयोजन किया गया है l इस प्रकार के आयोजन का पहली बार आगाज धर्म संस्कृति की नगरी दुद्धी की पावन धरा से वीर सपूतों, वीरांगनाओं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, देशभक्तों के बलिदान को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में पूरा देश उनके जज्बे और राष्ट्र की बलिवेदी पर चढ़ने वाले मां भारती के वीर सपूतों, माताओं बहनों की वीरता के शौर्य को जन जन तक पहुंचाकर राष्ट्रवाद की विचारधारा का शंखनाद के रूप में आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन दुद्धी में किया गया है l सपरिवार अमृत महोत्सव में पहुंचने की आयोजन समिति ने की अपील l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal