ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र- देव दीपावली पर्व पर सततवाहनी नदी छठ घाट 5551 दीपों से रोशन होगा इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का समागम होगा। कई दिनों से लोगों को आयोजन में अपनी सहभागिता दर्ज कराने का अनुरोध किया जा रहा है। आगामी 19 नवंबर को पूर्णिमा के अवसर पर विंढमगंज के सततवाहनी नदी छठ घाट पर देव दीपावली का आयोजन धूमधाम के साथ कराए जाने की तैैयारी की गई है। इस बार घाट की सीढ़ियों पर श्रद्धालुओं और आयोजन करने वाले अमित केशरी के सहयोग से 5551 दीपों को जलाकर पूरे वातावरण को जगमग किया जाएगा आयोजनों में गंगा आरती, पूजा अर्चना कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे, देव दीपावली पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालुुओं की उपस्थिति रहेगी। इस आयोजन को लेकर कई दिनों से विंढमगंज छठ घाट में साफ-सफाई का दौर तेजी से चल रहा है। कार्यक्रम को लेकर अमित केशरी, विजय गुप्ता, प्रभात कुमार, विरेंद्र गुप्ता जीधनलाल, हर्षित प्रकाश ,अजय गुप्ता ,अमरेश केसरी, ओम रावत, अरुन, विजय, सत्यम समेत कई आयोजकों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal