रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)स्वाधीनता के ७५ वीं वर्षगांठ के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संपूर्ण समाज में राष्ट्रभाव जागरण करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं। आज की भी पीढ़ी यह जाने कि देश कैसे स्वतंत्र हुआ ?ऐसे गुमनाम चेहरे जो हमारे आपके क्षेत्र और आस पास के सेनानी, क्रान्तिकारी, वीर सपूत हैं जिन्होंने देश की स्वाधीनता में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी थी ।उन सभी को याद करने के लिए अमृत महोत्सव समिति और सामाजिक बंधुओं के नेतृत्व में १९ नवंबर महारानी लक्ष्मीबाई जी के जन्मदिवस से लेकर १६ दिसंबर विजय दिवस तक पूरे क्षेत्र और गांव – गांव में यह कार्यक्रम हो रहा है…। अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अध्यक्ष गणेश शर्मा ने बताया कि तिरंगा यात्रा बीजपुर बाजार से एनटीपीसी स्वागत द्वार तक फिर वापसी बीजपुर बाजार के श्री राम चौक पर सुबह 10:30बजे मुख्य अतिथि एनटीपीसी रिहंद नगर के मुख्य महाप्रबंधक देवब्रत पाल के कर कमलों से राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना की जाएगी जिस ध्वज की ऊंचाई चालीस फीट होगी तथा ध्वज की लंबाई तीन मीटर और चौड़ाई दो मीटर होगा। इसके पश्चात माँ दुदहिया मंदिर पुनर्वास प्रथम के प्रांगण में अमृत महोत्सव का कार्यक्रम का उद्धघाटन विशिष्ट अतिथि डॉ रामलखन जंगली के हाथों भारत माता की चित्र पर माल्यार्पण करके होगा। इसके साथ ही स्थानीय स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में एस एन पाठक,अनिल त्रिपाठी, संदीप गुप्ता,राम प्रकाश पांडेय,अमरदेव,रामकुमार, शिवधारी गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता, अशुतोष सिंह,सूर्यकांत,संदीप उपाध्याय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।