13 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर खण्ड विकास परिसर में गुरुवार को खण्ड विकास अधिकारी शिवनारायन सिंह व ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ को प्रधान संघ अध्यक्ष व विकास खण्ड के ग्राम प्रधान सँयुक्त रूप से 13 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेम चन्द यादव ने बताया कि 1993 में पारित 73वा संविधान संसोधन विधयेक के तहत 29 विषय उनसे जुड़े अधिकार कोष कार्य और पंचायतो को सौंपकर सत्ता विकेंद्रीकरण की आदर्श ब्यवस्था लागू हो ,सहायक सचिव कम डाटा एंट्री ऑपरेटर व शौचालय केयर टेकर के मानदेय की ब्यवस्था राज्य सरकार स्वम् करे,जनपद स्तर पर माह में एक बार उक्त जनपद के जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पंचायत दिवस मनाया जाए,दस लाख रुपये तक के कार्य एस्टीमेट पास करने में ग्राम पंचायत को पूर्ण अधिकार दिया जाए,पंचायतो में प्रयुक्त होने वाली निर्माण सामग्री (ईट,मोरंग,सफेद बालू,गिट्टी,सरिया सीमेंट,आदि) का मूल्य बाजार दर से बहुत की कम है अतः उसे बाजार दर के अनुरूप पुनरीक्षित किया जाए जैसे 13 सूत्रीय मांगों को लेकर दर्जनों की संख्या में ग्राम प्रधानो ने दिया ज्ञापन इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेम चन्द्र यादव, राम प्यारे गोड़, सुरेंद्र रवानी, राम नरायण,अशर्फी लाल, लक्ष्मण प्रसाद, राम नरेश जायसवाल, जगनरायन प्रधान, राजनरायन, अशोक यादव पति गणेश कुमार जायसवाल प्यारे मोहन, दया यादव, अशोक कुशवाहा सहित दर्जनों की संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Translate »