संवाददाता–संजय सिंह /दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र- पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद के मार्गदर्शन एवं उनके उपस्थिति में “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021” अंतर्गत आज गुरुवार को यातायात प्रभारी राजेश सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चुर्क चौकी क्षेत्र के चुर्क मोड़ सर्किट हाउस के पास जिला अस्पताल लोढ़ी के नेत्र चिकित्सक के के पाण्डेय के सहयोग से भारी वाहन चालकों का नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया नेत्र परीक्षण शिविर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया एवं सम्बन्धित को नेत्र से सम्बन्धित आवश्यक सुझाव दिए जिसमें बढ़-चढ़कर वाहन चालकों ने भाग लिया और अपने आंखों की जांच करवायी। यातायात प्रभारी राजेश सिंह द्वारा वाहन चालकों को यातायात जागरूकता पम्पलेट्स वितरित किये। जहां उपस्थित वाहन चालकों को पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक कर पालन करने हेतु बताया गया। क्षेत्राधिकारी राजकुमार त्रिपाठी द्वारा वाहन चालकों को बताया कि मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन कतई न चलाए, धीमी गति से वाहन चलाए, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग न करे, क्षमता से अधिक वाहन में सवारी न भरें । यातायात नियमों का पालन अवश्य करें नेत्र परीक्षण शिविर में जिला अस्पताल लोढ़ी के नेत्र चिकित्सक के.के पाण्डेय,सीओ सिटी राजकुमार त्रिपाठी, यातायात प्रभारी राजेश सिंह के अलावा उनके समस्त यातायात पुलिस संयुक्त टीम उपस्थित रहे।