संवाददाता–संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क यातायात सुरक्षा को लेकर यातायात प्रभारी की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान कर जुर्माना लगाया जाता है। आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में यातायात प्रभारी राजेश सिंह की ओर से चुर्क मोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर चेकिंग लगाकर वाहनों को चेक किया। इसमें पुलिस ने वाहन के कागजात, डीएल, हेलमेट, तीन सवारी, मास्क एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों की चेकिंग की। विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई इसमें से कई वाहनों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी487 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम में ई-चालान कर कई हजार रुपये का जुर्माना किया गया।विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।