चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदूरिया गाँव में मंगलवार की सायं खनन विभाग, एआरटीओ विभाग व राजस्व विभाग की सयुंक्त टीम को सुचना मिली कि सिंदूरिया गाँव में एक सुनसान जगह पर संदिग्ध अवस्था में कुछ ट्रके लोड होकर खड़ी हैं। जिसके बाद सयुंक्त टीम ने मौके पर पहुँच कर देखा तो कुल 14 ट्रके खड़ी थी किसी भी ट्रक पर कोई चालक मौजूद नहीं था जिसके बाद जांच पड़ताल किया जाने लगा सभी ट्रकों पर ओवरलोड बालू लोड थी और नंबरो से भी छेड़छाड़ किया गया था। जिसके बाद मौके पर मौजूद सयुंक्त टीम ने उक्त सभी चौदहो ट्रक पर कार्यवाही करते हुए चोपन थाने को सुपुर्द कर दिया वाहनों पर कोई चालक मौजूद नहीं मिला जैसे ही टीम पहुंची सभी चालक अपने वाहनों को लाक कर फरार हो गये वहीँ प्रशासन द्वारा इतनी बड़ी कार्रवाई से ओवरलोड व बिना परमिट चलने वालों में हड़कंप मच गया। इस दौरान ओबरा एस डी एम ज्ञानेन्द्र सिंह, खान निरीक्षक विकास सिंह परमार, खान निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह व खान सर्वेक्षक एस के पाल, परिवहन अधिकारी पी एस रॉय एव हल्का लेखपाल अवधेश तिवारी कार्यवाही के दौरान मौजूद रहे।