अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया के जलजमाव से आवागमन हुआ बाधित
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा मारकुंडी मुख्य मार्ग स्थित अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया के निर्माण के दौरान ही जमीन से अनरवत पानी रिसाव होने लगा था, बनने के बाद दो वर्षों से रेलवे विभाग के अथक प्रयास के बावजूद भी आज तक पानी का रिसाव बन्द नहीं हुआ है। जिससे अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया के नीचे जल जमाव से छोटे दो पहिया वाहन, रिक्शा, ठेला, साईकिल के साथ पैदल महिला पुरुष के साथ स्कुल छात्र-छात्राओं को आवागमन को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है ! जो रेलवे लाइन के सहारे जान जोखिम में डालकर पैदल चलने के लिए विवश हो गये है।
बताते चलें कि दो वर्षों से वर्षाकाल में रेलवे विभाग की ओर से जल जमाव के पानी निकासी की व्यवस्था मशीन लगाकर किया जा रहा था लेकिन दो माह से पानी की निकासी की व्यवस्था बन्द हो जाने से जल जमाव अधिक हो जाने से आवागमन को लेकर सभी छोटे बड़े वाहनों से लेकर पैदल चलने वालों के लिए भी परेशानिया बढ़ गई है। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय अजय मास्टर नेत्रपाल पुर्व सभासद, अरुण कुमार, अवधेश कल्लु अग्रहरि, समेत उधम सिंह यादव प्रधान ने रेलवे विभाग के अधिकारियों और कन्ट्रोल रूम रेलवे विभाग को अवगत भी कराया है लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुई।
उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal