डीएम ने किया हवाईपट्टी विस्तारीकरण की समीक्षा

विवादित जमीन का रिकार्ड खंगालेगी राजस्व विभाग की टीम

सड़क के चौडीकरण में आ रही अड़चनों को दूर करने का निर्देश

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर ब्लॉक के स्थानीय कस्बा स्थित हवाई पट्टी विस्तार के लिए करॉए जा रहे निर्माण कार्य का मंगलवार को जिलाधिकारी टी के शिबू ने स्थलीय निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य मॉर्ग से हवाई पट्टी के बीच की सड़क को चौड़ा करने, वन क्षेत्र में जमीन का अधिग्रहण कर वहां नया सड़क निर्माण जल्द पूरा कराने का पी डब्ल्यू डी के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया। राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि सर्वे के पूर्व हवाई पट्टी में पड़ने वाली साढ़े तीन विघा जमीन की स्थिति क्या थी अमुक व्यक्ति को सर्वे में उसे कैसे मिली इसका रिकार्ड खंगाला जाये और रिकार्ड प्रस्तुत किया जाए। राजस्व कर्मियों से सवाल उठाया कि अमुक व्यक्ति जब म्योरपुर का निवासी नही था ऐसे में यहां के वर्ग 4 की जमीन पर उसका कब्जा कैसे हुआ। डीएम ने उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ,एस डी ओ वन विभाग कुंज मोहन वर्मा समेत अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर नक्शे के अनुसार निर्माण कार्य की प्रगति पूछी।और जल निगम के अधिकारियों से पानी टंकी निर्माण को लेकर आ रही बधाओ को जल्द दूर करने का निर्देश दिया। समतलीकरण का कार्य किसी जरूरत मंद किसान के खेत से ले जो तालाब निर्माण कराना चाहता हो उसका पैसा ग्राम पंचायत के खाते में स्थान्तरित करॉ दिया जाए। मौके पर तहसीलदार ज्येनेंद्र यादव, विजली विभाग के अधिशासी अभियंता शुभेंदृ शाह, वन दरोगा विजेंद्र सिंह, सुरेन्द्र नाथ पाठक, समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Translate »