सोनभद्र।युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल का संगठन विस्तार करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी एंव कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित ने करमा ब्लॉक के करकोली ग्राम पंचायत अध्यक्ष शक्ति सिंह को करमा ब्लॉक का कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया है।श्री तिवारी ने बताया कि शक्ति सिंह का कार्य सराहनीय रहा है,उन्होंने युवा गतिविधियों में अहम योगदान देते हुए खेल कूद के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिसा लिया है।मनोज दीक्षित ने कहा कि हमे पूरी उम्मीद है कि शक्ति संगठन के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे।वहीं मनोनयन के पश्चात शक्ति सिंह ने जिला नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें शिर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है और विश्वास जताया है उसपर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।उक्त मनोनयन से जिला सलाहकार समिति के संयोजक चंद्रभान गुप्ता,अध्यक्ष नवीन सिंह एंव संगठन के जिला उपाध्यक्ष सन्तपति मिश्रा,जिला मंत्री ओमप्रकाश पटेल,जिला कार्यसमिति सदस्य इमरान अंसारी,योगेंद्र केशरी,अजित पटेल,जय नाथ मौर्या,चंदन पटेल,लीलामणि पटेल आदि लोगों ने हर्ष जताया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
