संयुक्त टीम ने ओवरलोड तीन ट्रक व एक ट्रैक्टर पर किया कार्रवाई, सीज

करहिया में अबैध बालू खनन में संलिप्त ट्रैक्टर को भी किया सीज

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र- स्थानीय थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते एक पखवारे से झारखंड की ओर से प्रतिदिन दर्जनों की तादाद में ओवरलोड बालू की ट्रक लगातार आने की खबर पर आज थानाध्यक्ष सूर्यभान ने अपने हमराहीयों के साथ खनन विभाग व एआरटीओ के संयुक्त टीम ने बॉर्डर पर चेकिंग अभियान लगाया। जिसके क्रम में झारखंड की ओर से आ रही ओवरलोड बालू लदी 3 ट्रकों को धर दबोच कर कार्रवाई किया गया। बताते चलें कि बीते एक पखवारा से इन दिनों प्रतिदिन दर्जनों की तादाद में झारखंड राज्य के गढ़वा, पलामू जिले से ओवरलोड बालू की ट्रकों का रैला उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर रही थी जिससे आए दिन रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति हो जाया करती थी। उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर आज 3 ट्रकों को पकड़ कर खनन अधिकारी आरटीओ के माध्यम से कार्रवाई की गई जिससे ट्रक मालिकको में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। ओवरलोड बालू की ट्रक के इस कार्रवाई से रोड के किनारे कई जगहों पर ड्राइवर ट्रकों को खड़ा करके फरार हैं वही विंढमगंज पुलिस ने करहिया बोधाडीह में कनहर नदी से अबैध रेत की खनन करते एक ट्रैक्टर को दबोच कर सीज कर दिया, जिससे खननकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Translate »