ग्राम समाज की भूमि अतिक्रमण कारियों के द्वारा कब्जा किए जाने से विकास कार्य हुआ अवरुद्ध

प्रधान ने उप जिलाधिकारी को पत्रक देकर अतिक्रमण हटाने की मांग।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी ग्राम सभा बड़ा क्षेत्रफल होने के साथ जगह- जगह वर्षों से खाली पड़ी राजस्व भूमि पर इन दिनों अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो जाने के कारण गांव के विकास योजनाओं को गति देने के लिए नवनिर्वाचित प्रधान को खाली भूमि पर सामुदायिक शौचालय, सामुदायिक चिकित्सालय, विवाह मण्डप, खेल मैदान इत्यादि योजनाओं को गति देने में परेशानी हो रही हैं। ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव ने उप जिलाधिकारी को पंत्रक देकर मारकुंडी स्थित गुरमा मुख्य रोड घाघर नदी, कसहवा घाट के समीप ग्राम सभा की भूमि गाटा संख्या 1411ख, रकबा 0,0250, हेक्टेयर,व गाटा संख्या 1412,ग 0,0390,व गाटा संख्या 0,1010क,ग्राम सभा की भूमि है, जो वर्षों से लोगों के द्वारा अतिक्रमण लिया गया है। शेष भूमि घाघर नदी के किनारे जो बची है जहां गांव के महिला पुरुष स्नान ध्यान धार्मिक अनुष्ठान के साथ छठ पूजा के साथ अन्य कार्यों को किया जाता है शेष भूमि पर कब्जा हो जाने से जहां विकास कार्य अवरुद्ध हो गया है वहीं खाली पड़ी वन विभाग की भूमि को भी कब्जा करने के फिराक लोग पड़े हुए हैं। उक्त सभी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए ग्रामीणों और प्रधान ने उप जिलाधिकारी को पंत्रक देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। उक्त सम्बन्ध में उधम सिंह यादव ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल के ग्राम सभा की कुल भूमि का आंकड़ा मांगा गया और अनुमानित लगभग 110 बिगहा भूमि ग्राम समाज का अतिक्रमण किया गया है जिसे खाली कराने की प्रक्रिया शुरु कर दिया गया है।

Translate »