फोर एस होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज द्वारा निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

संजय सिंह

चुर्क-सोनभद्र- राबर्ट्सगंज सदर ब्लाक अन्तर्गत मुसही गांव के चरका टोला में फोर एस होमियोपैथिक फार्मेसी कालेज मुसही के तत्वावधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मुसही के पुर्व प्रधान मुहम्मद सलीम के कैम्पस में किया गया। निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर संजय सिंह रहे मुख्य अतिथि ने कहा कि किसी भी रोग का समूल नाश करने के लिए होम्योपैथिक पद्धति बहुत ही कारगर साबित होती है यहां बड़ी संख्या में गांव के लोगों ने आकर स्वास्थ्य की जांच कराई। इस दौरान शिविर में आए लगभग 160 लोगों की स्वास्थ्य जांच डाक्टर श्रद्धा दुबे द्वारा की गई। जांच कराने आये अधिकांश लोगों में कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, गैस, एनीमिया के मरीज थे सभी मरीजों का इलाज एवं जांच फोर एस होमियोपैथिक फार्मेसी कालेज के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र/छात्राएं आशा, प्रभात, आंचल, रितु, सुषमा, आकांक्षा, गौरव आदि चिकित्सकों ने सभी की जांच की व उसका इलाज कर दवा दी, जांच शिविर में चिकित्सक सहित गांव के लोग शामिल थे। इस बाबत फोर एस होमियोपैथिक फार्मेसी कालेज के संस्थापक डायरेक्टर डा. जे एन तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से लोग काफी खुश नजर आये व समय-समय पर इस तरह के शिविर आयोजन की मांग की ताकि लोगों को गांव में चिकित्सकीय परामर्श के साथ दवा मिल सके।

Translate »