
राजेश पाठक की रिपोर्ट
सोनभद्र।बेसिक साहित्य सरगम परिषद मेरठ एवं परिषदीय साहित्यकार मंच सोनभद्र उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में बाल शिक्षा संबंधी विचार विषय पर बाल साहित्य संगोष्ठी सकुशल संपन्न हुआ जिस का संचालन डॉक्टर बृजेश महादेव शिक्षक एवं साहित्यकार बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र ने किया
बतौर मुख्य अतिथि- श्री राम किशुन यादव प्रधानाध्यापक सोनभद्र ने वर्तमान समय में नवाचार के महत्व पर जोर दिया एवं विशिष्ट अतिथि- श्री हृदेश कुमार सिंह ARP राबर्टसगंज, द्वारा बाल केंद्रित आधारित शिक्षा पर विचार व्यक्त किया गया व अध्यक्षता कर रही माला सिंह राष्ट्रीय प्रभारी स्टोरी मिरर ने विषय वस्तु को रोचक ढंग से प्रस्तुत करने पर जोर दिया. वक्ता गणो में सर्वश्री गरिमा वार्ष्णेय, हाथरस, रवेन्द्र पाल “रसिक” मथुरा, राजबहादुर यादव जौनपुर, नम्रता श्रीवास्तव, सुमन कुशवाहा, महेश प्रसाद, प्रेरणा रस्तोगी ने अपने अमूल्य वचनों से पटेल को अभी सिंचित किया. अपने संबोधन में डॉ बृजेश महादेव ने बताया कि नवाचार का विचार सब में आता है पर जिस दिन उस पर लोग अमल करना शुरू कर देंगे बच्चों की शिक्षा और रुचिकर हो जाएगी नवाचार को अमल में लाना काफी कठिन है इसीलिए विरले लोग ही इसे कर पाते हैं. अंत में आयोजिका उषा सरगम ने सभी अतिथियों और रचनाकारों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बेसिक पाठशाला के माध्यम से बाल शिक्षा में आ रही समस्याओं के समाधान को जोड़ने की एक पहल है जो अनवरत जारी रहेगा.
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal