शाहगंज राजवाहा पटा बेशर्म की झाडियों से

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- शाहगंज राजवाहा गांव खजुरी से डोहरी होते हुए कोहरौल गांव तक जगह-जगह बेशर्म (बेहाया) की झाडियों से पटा पडा हुआ है जो नहर का पानी टेल तक जाने मे बाधक साबित होता है, लेकिन नहरों की सफाई के ऊपर सिचाई विभाग के किसी भी अधिकारियों की कृपा दृष्टि नजर नहीं आ रही। रबी की फसल की बोवाई की शुरुआत में अगर समय रहते नहरों की साफ- सफाई नही किया गया तो बांध से छोडा गया सिंचाई का पानी रबी की फसल सिचाई करने में बाधक साबित होगा और पानी का ज्यादा हिस्सा वर्बाद होगा, जिससे किसानों को सिचाई के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड सकता है और रवि की फसलों पर सिचाई न होने की दशा में प्रतिकूल प्रभाव आने वाले समय में देखने को मिल सकता है। किसानों ने समय रहते नहर के अंदर साफ-सफाई की मांग की है व समस्या के निराकरण हेतु जिलाधिकारी का ध्यान भी आकृष्ट कराया है।

Translate »