क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने अधिकार की मांग को लेकर ब्लाक पर दिया धरना

9 सूत्री मांग पत्र सहायक विकास अधिकारी को सौपा

कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के सदस्यों ने शुक्रवार को चाचीकला मोड़ पर एकत्रित होकर अपनी मांग को लेकर हाथ मे दफ़्ती पर नारे लिखे स्लोगन व जुलूस की शक्ल में अपनी मांग की समर्थन में नारेबाजी करते हुए कोन ब्लॉक पर एकत्रित हुए। अध्यक्ष दिनेश गुप्ता के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगो को लेकर ब्लाक मुख्यालय कोन पर मुख्यमंत्री को नामित नौ सूत्रीय मांग पत्र सहायक विकास अधिकारी महिपाल लाकड़ा को सौंपा। इस दौरान ब्लॉक मुख्याल कोन पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन भी किया गया। ब्लाक अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि सरकार हमारे साथ भेदभाव कर रही है क्षेत्र पंचायत सदस्य को अन्य जनप्रतिनिधियों की भांति 10 लाख विकास निधी प्रतिवर्ष मिलना चाहिए क्षेत्र के विकास के लिए पांच हज़ार मानदेय अन्य पंचायत प्रतिनिधि की भांति,1500/ ब्लॉक आने जाने में मीटिंग होने पर न्याय पंचायत में एक कार्यालय जनता से संवाद के लिए दिया जाए स्वयं व परिवार सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस में प्राथमिकता दी जाए, ब्लॉक आने जाने में दुर्घटना होने पर 10 लाख का जीवन बीमा, पेशन कि व्यवस्था होनी चाहिए। इस मौके पर ब्लॉक उपाध्यक्ष लाल बहादुर, मिश्री लाल, सचिव ददन भारती, चंदन यादव, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती, अजय कन्नौजिया, अजय चतुर्वेदी सहित दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

Translate »