

ओम प्रकाश रावत
सोनभद्र-विंढमगंज- थाना क्षेत्र के मुडीसेमर में छठ पूजा के अवसर पर बजरंग दल द्वारा गुरुवार की संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से हुआ जिसमें बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के मंडल अध्यक्ष राकेश केशरी व बुटवेढवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता ने समारोह का उद्घाटन फीता काटकर एवं दीप जलाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सरजू यादव बीडीसी बिनोद पासवान, पत्रकार अजय कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश रावत अन्य उपस्थित थे। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस गाँव के ही छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस दौरान बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति कर लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। मंडल अध्यक्ष राकेश केशरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को उजागर करना है बच्चों को एक प्लेटफॉर्म देने का काम बजरंग दल द्वारा किया जाता है बच्चे नृत्य के माध्यम से गाँव शहर का नाम रोशन करेंगे। कहा कि बजरंग दल द्वारा इस तरह के कार्यक्रम कराने में प्रत्येक वर्ष पूरी तन्मयता के साथ करती है। बजरंग दल के प्रबंधक श्रवन, संचालक मनीष पासवान, डायरेक्टर शाहरुख खान, सागर, सनी, श्रवण, रामबाबू, शिवा, सुंदर, रौशन, लवकुश, शेर अली, अंगद भारती, अनुज भारती,गोलु शर्मा, श्रेया, प्रियांशी, सर्वेश, शाहिद खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal