विंढमगंज में धूमधाम से मनाया गया छठ पूजा पर्व, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

ओम प्रकाश रावत- विंढमगंज/ सोनभद्र

विंढमगंज-सोनभद्र- छठ महापर्व पर गुरुवार को भोर से ही , सततवाहनी नदी के घाट के प्रांगण में सन् क्लब सोसायटी द्वारा काशी के विद्वानों द्वारा महा आरती का आयोजन किया गया था जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी रात भर सांस्कृतिक कार्यक्रम चला जो बच्चों द्वारा एक से एक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने लोगो का मन मोह लिया छठ घाट के मैदान पर मेले जैसा दृश्य देखने को मिला। छठ मैया के गीतों के बीच सूर्योदय के निर्धारित समय से पहले ही महिलाएं पानी में खड़ी हो गईं और सूर्य उदय की प्रतीक्षा करती दिखीं। घाटों पर झांकी जो प्रयागराज से चलकर आये कलाकार द्वारा प्रस्तुती देखने लायक था छठी मैया के गीत के साथ धूप दीप की उठती सुगंध से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया था। वही खेल मैदान में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था जो भी यहां आया सेल्फी लिए बेगर नहीं रह पाया सूर्य उदय होते ही छठी मैया के साथ सूर्य देवता के जयकारे घाटों पर गूंज उठे। व्रत करने वाली महिलाओं ने प्रसाद की सुपली को हाथों में लेकर सूर्य देवता को अर्घ्य दिया। इसके बाद घर के पुरुषों ने दूध के अर्घ्य पर चढ़ा कर व्रत करने वाली महिलाओं का आशीर्वाद लिया। घाटों पर मेले जैसा दृश्य देखने को मिला। पूरे क्षेत्र से भारी संख्या में श्रद्धालु छठ मैया के पूजन के लिए पहुंचे थे। उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हुआ। व्रत करने वाली महिलाओं ने अर्घ्य देने के बाद पानी पीकर 36 घंटे से चले रहे निराजल व्रत का पारायण किया !

Translate »