उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के पश्चात ब्रत का हुआ समापन

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सलखन न्याय पंचायत व गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा मारकुंडी सलखन अवई रजधन केवट पयीका महुआव खुर्द भभाईच बघनार इत्यादि जगहों पर लोक एवं आस्था का पर्व छठ के तीसरे दिन श्रद्धालुओ महिलाओं पुरूषों ने जलाषयों में खड़े होकर अस्थाचलगामी भगवान सुर्य को जगह जगह दुध का अर्ध्य दिया। सुबह के समय के समय उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दें कर अपने अपने ब्रत का समापन किया। इस अवसर पर नदी घाटों तालाबों पर श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए सम्पर्क मार्ग से लेकर टेण्ट लाईट अलाव जलाने के साथ पुलिस प्रशासन जगह-जगह सुरक्षा डटी रही वहीं अधिकारी अपने अपने वाहनों से रात भर चक्रमण करते रहे। वहीं बर्ती महिला रात भर जलाशयों में गुजारने के बाद सुबह के समय उगते सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात चौथे दिन का यह महाब्रत समापन किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal