अनपरा। लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व गुरुवार को उमड़ा जनसैलाब ने उगते सूर्य को अर्घ्य देने साथ चार दिन कल रहा महापर्ब छठ पूजा संपन्न हो गया।बताते चले कि रात्रि भर ब्रती भक्ति भाव से छठ घाटों पर जागरण करते हुये नज़र आये।रेनुसागर शिव मंदिर,अनपरा गांव,अनपरा कालोनी,ककरी, बीना,खड़िया,शकितनगर के साथ क्षेत्र के कई अन्य जगहों में भी श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्ब का अनुष्ठान पूरा किया। छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान आज गुरुवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हो गया. छठ पूजा मनाने वाली व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर कड़ी साधना की। इस मौके पर व्रतियों ने सूर्यदेव से अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की। श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मनाया।इससे पहले बुधवार को महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर धूमधाम से पूजा अर्चना की थी। शाम चार बजे से ही रेनुसागर शिव मंदिर,अनपरा गांव,अनपरा कालोनी,ककरी, बीना,खड़िया,शकितनगर चिल्का झील पर महिलाएं पूजा के लिए पहुंच गईं और शाम ढलने के बाद सूर्य को अर्घ्य देकर ही लौटीं।
छठ पर्व को लेकर शहर से गांव तक धूम रही। छठ व्रतियों ने बुधवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया, वहीं गुरुवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया छठ घाट पर व्रतियों के अलावा परिवार के सदस्यों की भीड़ उमड़ी रही. इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. छठ घाट पर छोटे-छोटे बच्चे जहां पटाखे फोड़ रहे थे, वहीं, महिलाएं छठ गीत गा रही थी, इससे पूरी तरह छठमय बना रहा। सुरक्षा के मद्देनजर चुर्क चौकी प्रभारी सुधीर सिंह अपने हमाराहियो के साथ पुरे छठ घाटों पर चक्रमण करते रहे।