विंढमगंज छठ घाट पर व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र- विंढमगंज में सततवाहिनी के तट पर श्रद्धालुओं ने छठ पूजा की अन्य क्षेत्र में पोखरा, तालाब और जलाशयों में छठ पूजा की गई, इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भारी फोर्स के साथ डटे रहे। विंढमगंज सन क्लब सोसायटी की ओर से निर्मित विशाल सूर्य मंदिर पर बुधवार की शाम छठ पर्व पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर के साथ गंगा महाआरती में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा, बनारस से आए पांच विद्वान ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सततवाहिनी के तट पर भव्य आरती की। महाआरती में छठ मैया की जय, सूर्य भगवान की जय के गगनभेदी जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान रहा। भगवान भास्कर की प्रतिमा के ठीक सामने महंत मनमोहन दास के नेतृत्व में मंदिर के पुजारी हृदयानंद शास्त्री व वेद मोहनदास ने आरती की। महाआरती के बाद क्लब की 25वीं वर्षगांठ के तहत क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो और एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने 25 दीप प्रज्ज्वलित कर क्लब के सदस्यों को बधाई दी। वही कांग्रेस के सोनभद्र महा सचिव बृजेश तिवारी ने सूर्य उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की सभी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और बधाइयाँ दी साथ मे वरिष्ठ कांग्रेसी रमा शंकर यादव, ललित गौंड इस मौके पर अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, रमेश चंद्र एडवोकेट, प्रभात कुमार, वीरेंद्र कुमार, अमित कुमार केसरी, नंदकिशोर गुप्ता, नीरज, सौरव कांसकार, विजय गुप्ता बिज्जू, सुमन गुप्ता, ओम रावत, पवन कुमार,राकेश कुमार, राजेश गुप्ता, उदय जयसवाल, पंकज गुप्ता, राकेश, सिता राम चंद्रवंशी, लव कुश चंद्रवंशी जीदन लाल, सत्यम जयसवाल, अजय कुमार गुप्ता, आदि मौजूद रहे।

Translate »