सारी तैयारियां पूर्ण, डूबते सूर्य को कल दिया जायेगा अर्घ्य

राज्य मंत्री समाज कल्याण ने किया छठ घाट का निरीक्षण

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- छठ महापर्व को लेकर नगर पंचायत द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं पूरे घाट क्षेत्र को आकर्षक तरिके से सजाया गया है घाट पर आने वाले सभी मार्गो को लगातार साफ सुथरा किया जा रहा है। इस बाबत अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि ब्रतियो के लिए घाट पर कुल 13 टेंट लगाये गये हैं सभी टेंटो में मैटिंग लगाई गई है साथ ही पूरे घाट क्षेत्र में हाईमास्क लाईट झालर बत्तियों के साथ ही आधा दर्जन नाव भी नदी क्षेत्र में गोताखरो के साथ भ्रमणशील रहेगी गहरे पानी लोग न जा पाये इसके लिए बैरिकेटिंग भी कराई गई है वहीं घाट पर पहुंचे समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने भी छठ घाट क्षेत्र पर पहुँच कर तैयारियों का जायजा लिये और नगर पंचायत के द्वारा घाट पर कराये जा रहे कार्यो को लेकर स़तोष व्यक्त किये। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक के के सिंह ने कहा कि पूरे इलाके में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहेगी साथ ही घाट क्षेत्र पर सादे भेष में भी पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे इस दौरान किसी भी प्रकार की आराजकता फैलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली, राजा मिश्रा, सुनिल सिंह, जनार्दन बैसवार, बंटी सिंह, मनीष तिवारी, प्रदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Translate »