छठ घाटों की साफ सफाई जोरो पर,आज से शुरू होगा ब्रत

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) स्थानीय क्षेत्र में छठ पूजा के मद्देनजर घाटों की साफ सफाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी के सूर्यकुण्ड, शिवमंदिर , बाजार के दुदहिया मंदिर , सब्जी मंडी के रामलीला मैदान , जरहा अजीरेश्वर धाम , नेमना, सिरसोती सहित दर्जन भर स्थानों पर छठ घाटों की साफ सफाई और जलाशय की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया है। इसके लिए सामाजिक संगठन के अलावा ग्राम प्रधान और व्रती परिवार के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। शिवधारी गुप्ता, इंद्रेश सिंह सहित अनेक लोगो ने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर मंदिर परिसर में टेंट आदि की व्यवस्था के अलावा ठंठ से बचाव हेतु अलाव की भी ब्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर भक्तों के मनोरंजन के लिए भजन संध्या और गीत संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेगें। वहीं एनटीपीसी प्रबन्धन द्वारा भी प्रत्येक वर्ष सूर्यकुण्ड तथा शिव मंदिर परिसर की बृहद रूप से साफ सफाई का कार्य कराया जाता है।

Translate »