सत्यदेव पांडेय/सुऐब अहमद
डाला-सोनभद्र- डाला बाजार के रामलीला मैदान में बुधवार दोपहर बारह बजे के करीब सपा कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान से नारेबाजी करते हुए डाला शहिद स्थल जाया गया और वहां से वापस रामलीला मैदान में आकर पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन किया गया। उस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार मे बेतहाशा बढ़ रही महंगाई जैसे डीजल पेट्रोल रसोई गैस बिजली बिल सरसों तेल दाल इत्यादि इन सभी उत्पादों का मूल्य आसमान छूता जा रहा है और खाद्य पदार्थों सहित पेट्रोल डीजल गैस जैसी वस्तुएं आम आदमी के पहुंच से दूर होती जा रही है पहले से ही युवा वर्ग बेरोज़गारी को झेल रहा है वर्तमान समय में किसानों पर जुल्म दमन अत्याचार भी किया जा रहा जिसके ज्वलंत उदाहरण लखीमपुर खीरी है तीनों कृषि बिल जो काला कानून के रूप में किसानों को डँस रहा है, इस काला कानून के खिलाफ अनगिनत किसान धरना प्रदर्शन करने के क्रम में शहीद हो गए। डाला नगर अध्यक्ष मंगला प्रसाद जयसवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार की इन सारे कृत्यों को हम सभी समाजवादी पार्टी डाला नगर के कार्यकर्ता घोर विरोध के साथ निंदा करते हैं सरकार से यह मांग करते हैं कि सरकार तत्काल प्रभाव से महंगाई पर नियंत्रण करें युवाओं को रोजगार दे किसानों पर हो रहे जुल्म दमन और अत्याचार बंद करे अन्यथा हम सभी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान मंगला प्रसाद जायसवाल, आमिल बेग, पारस नाथ यादव, सुगेनी प्रसाद, बलवंत यादव, राजु चंद्रवंशी, सलिम, डा. सुरेश निषाद, अशोक चौधरी, रामनिवास भारती, गुलाम मुस्तफा उर्फ झंडू जाकीर हुसैन, जगदीश मौर्या के साथ सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं शामिल रहें।