

ओबरा-सोनभद्र-(सतीश चौबे)- भारतीय जनता पार्टी ओबरा
मण्डल के मण्डल अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आज ओबरा मण्डल में स्थित बीएमएस कार्यालय में मण्डल कार्यसमिति की बैठक आहूत की गई। जिसके मुख्य अतिथि विधान सभा ४०२ के प्रभारी अरविंद सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विस्तारक सुरेन्द्र मिश्रा रहे। बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा पं० दीन दयाल उपाध्याय एवं डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि ने अपने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीत के बारे में चर्चा की और कार्यकर्ताओं को अपने कार्य के प्रति निष्ठा व लगन हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर रंजना सिंह, अजीम खान, रविन्द्र गर्ग, पंकज गौतम, सुखनंदन चौरसिया, वीरेन्द्र मित्तल, प्राणमती देवी सुनीता पाण्डेय, सुशील कुशवाहा, संदीप सिंह, उषा शर्मा, शिवनाथ जायसवाल,विमलेश शर्मा, सुनील सिंह, रंग बहादुर पटेल, अमित मित्तल,विकास सिंह,समीर माली, रत्नेश चौबे, टाटा चौधरी, नदीश, रोशन सिंह, विभाष घटक, सूरज प्रसाद, एवं मीडिया प्रभारी शिशिर शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री पवन कुमार मिश्रा ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal