सोनभद्र- संयुक्त ब्राह्मण करणी सेना ने सांसद के आवास व केन्द्रीय कार्यालय का घेराव किया। संसद सदस्य को लोकतांत्रिक तरीके से ज्ञापन देने गए ब्राह्मण व करणी सेना के लोगों को जब आवास पर ताला लटकता दिखा दो तुरंत वही धरने पर बैठ गए। कोतवाल के बहुत समझाने बुझाने के पश्चात इस संयुक्त सेना ने उनके आवास पर ज्ञापन चस्पा करके अपने कार्यक्रम को आगे मूर्त रूप दिया। ज्ञापन में स्पष्ट रूप से समाज के लोगों ने प्रमुख तीन मांगे रखी। जिसमे जनपद में सार्वजनिक रूप से मंच से माफी मांगे, पूर्व में मिर्जापुर में किये अपराध को स्वीकार करे और अपने पद की मर्यादा रखते हुए तत्काल स्तिफा दे।
