म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर मस्जिद परिसर में मंगलवार शाम 7 बजे से ईद मिलादुन्नबी के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अ़कीदतमंदो ने मुल्क की खुशहाली की दुआ की, साथ ही हजरत मोहम्मद साहब की शान में दुरुद पाक पढ़कर अकीदत पेश की। ईद मिलादुन्नबी यानी बारह वफात हमारे नबी मोहम्मद साहब के जन्म और उनकी वफात का दिन है। मुसलमान इस दिन को बड़ी अकीदत से मनाते हैं म्योरपुर जामा मस्जिद के ईमाम ने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने दुनिया को नेकी और इंसानियत का रास्ता दिखाया। दुनिया में अमन, शांति, भाईचारा और सभी धर्मों के लोगों को प्रेम के साथ रहने का संदेश दिया है, और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रशासन द्वारा जुलूस नही निकालने का पुरजोर सहयोग किया मस्जिद परिसर में ही कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया गया। इस दौरान म्योरपुर जामा मस्जिद के सदर मो अयूब (लाडले) ,नज़ीर हुसैन,मुo सरफुद्दीन सिद्दीकी, अफदार मास्टर, अतहर हुसैन, मोo नसीम, सलमान अली, रफीक अहमद, बेलाल, फ़ैज़, मोशीम सिद्दीकी, रिजवान,अफजल अंसारी, गुलशेर अंसारी, इमरान अली आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal