
सुऐब अहमद
डाला-सोनभद्र- स्थानीय डाला क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी पर्व के मौके पर पुनः मुस्लिम समुदाय ने मिसाल पेश किया। डाला में ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर प्रशासन द्वारा जूलूस नहीं निकालने की अनुमति का मुस्लिम समुदाय ने प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया व मस्जिद परिसर में ही पर्व को कोविड नियमों का पालन करते हुए मनाया। डाला जामा मस्जिद के पेश इमाम जुबेर आलम ने मुल्क की हिफाजत व विश्व में शांति के दुआ किया। मौके पर मौजूद मिर्जा आमिल बेग ने कहा कि मुस्लिम समुदाय ने प्रशासन का भरपूर सहयोग किया तथा सभी मुस्लिम समुदाय ने मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगा है तथा जुलूस नहीं निकाला। शहनवाज शाह ने कहा कि तमाम मुस्लिम समुदाय ने प्रसाशन का भरपूर सहयोग किया है, मौके पर डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर मय फोर्स के साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपस्थित रहे। इस मौके पर चंदू नियाज़, गुलाम मुस्तफा, आफताब, शाहनवाज शाह, गुल्लू, परवेज आलम, रियाज, रिजवान, मुनव्वर आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal