संवाददाता–संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र- आज सोमवार को समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद गिरी जी के निर्देशानुसार लखीमपुर खीरी में देश के अन्नदाता ओं के नरसंहार में हुए शहीद किसानों को जनपद सोनभद्र के चुर्क रेलवे रोड पर सपा लोहिया वाहिनी के राबर्ट्सगंज बिधान सभा अध्यक्ष सन्नी सिंह के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित दी। समाजवादी लोहिया वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष सन्नी सिंह ने कहा कि विदित 3 अक्टूबर 2021 को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र द्वारा लखीमपुर खीरी में देश के अन्नदाता ओं का जिस तरह से नरसंहार किया गया समाजवादी आंदोलन के भविष्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव देश के अन्नदाताओं के साथ इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े होकर उनके लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं लखीमपुर खीरी में नामजद आरोपियों को जेल नहीं भेजा जा रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गृह राज्य मंत्री के खिलाफ उंगली उठ रही है उन्होंने कहा कि मामले की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश निगरानी में की जानी चाहिए। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सन्नी सिंह ने कहा कि लखीमपुर खीरी कांड में 4 किसानों पत्रकार समेत 8 लोगों की मौत हुई है के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बृहस्पतिवार को प्रारंभ की गई सुनवाई से लोगों को राहत और न्याय की उम्मीद जगी है। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से राजेश सोनकर, दिवाकर सिंह,सोनु यादव,संगम गुप्ता, कुलदीप मौर्या, आशुतोष मिश्रा,के साथ तमाम सपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।