संवाददाता–संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र- स्थानीय चुर्क चौकी क्षेत्र के ग्राम बबुरी से गायब बच्चे का 72घंटे बाद भी पता नहीं लगने से नाराज ग्रामीणों ने राबर्ट्सगंज धंधरौल सड़क मार्ग को दो से तीन घण्टो तक ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया, जिससे उस रोड पर आवागमन बाधित रहा। जाम की सूचना मिलने पर चुर्क चौकी इंचार्ज मौके पर पहुचे ग्रामीणों को समझाने पर ग्रामीण माने,
आपको बता दें कि पिछले 72घंटे से लापता सात बर्षीय बालक शुभम पुत्र ओम प्रकाश प्रजापति का कहीं भी पता ना चलने से बबुरी के नाराज ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह 10 बजे राबर्टसगंज से धधरौल मार्ग बबुरी गांव के पास जाम कर दिया। शनिवार को घर से बाहर खेलते समय लापता हुआ था शुभम ग्रामीणो द्वारा बच्चे के अपहरण की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीण मौके पर उच्चाधिकारियों की मांग एवं खोजी कुत्तों की मांग कर रहे हैं इस मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा सोमवार की दोपहर में ड्रोन कैमरे से एक किलोमीटर तक क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस मामले की गम्भीरता से देखते हुवे दोपहर में पुलिस अधीक्षक व एडिशनल एसपी ,सीओ सिटी मौके पर जांच में पहुचे,मगर अब तक बच्चे तक पहुंचने के लिए अहम सुराग नही मिला।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal