दुद्धी/समर जायसवाल/विवेक अग्रहरि
दुद्धी नगर पंचायत अंतर्गत विजयादशमी के पावन अवसर पर परंपरागत रूप से विद्वान रावण कि लगभग 51 फीट ऊंचा पुतला के बीच मेले में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने मेले को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म और
संस्कृति की यह नगरी दुद्धी में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम का आयोजन निर्बाध रूप से कराती है वैश्विक महामारी करोना के बाद यह त्यौहार मनाने का सभी को अवसर प्राप्त हुआ है, अपने उद्बोधन में कहां की सत्य के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति को सफलता अवश्य मिलती है और असत्य पराजित होता है,
विजयादशमी का यह पर्व भगवान राम द्वारा रावण के असत्य रूपी लंका को नष्ट कर सकते पर विजय प्राप्त कर समाज को सत्य का अनुसरण करने का सीख देता है, मुख्य अतिथि का सौभाग्य रामलीला के दर्जनों मंचो पर प्राप्त हुआ यह मेरा सौभाग्य है, यह राजनीतिक मंच नहीं है, स्वर्गीय लोक तंत्र सेनानी डॉ
राजकिशोर सिंह की अनुपस्थिति पर बोले नवरात्र में दसों द्वार जहां खुला है वहां सीधे प्रभु श्री राम रूपी बैकुंठ में स्थान मिला है, इस दौरान भगवान की आरती विधायक द्वारा की गई,आयोजक मंडल को शानदार कार्यक्रम आयोजन की बधाई दी, इस दौरान रथ पर सवार रावण दल और रामा दल में घंटों युद्ध चला, और प्रभु राम ने लक्ष्मण को विद्वान रावण से ज्ञान अर्जित करने के लिए भेजा और रावण ने ज्ञान दिया और प्रभु राम का नाम लेकर प्राण त्याग दिए और इस प्रकार अधर्मी रावण का अंततः सायंकाल लगभग 5:45 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रावण की नाभि में अग्निबाण लगा, और धु धु कर असत्य रूपी पुतले का प्रतीक रावण जल उठा, पुतले के जलते ही जय श्री राम के जयकारों से पूरा मेला गुंजायमान हो रहा था l पुतला दहन के उपरांत एक दूसरे का परंपरागत संस्कृति अनुसार सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं त्यौहार की चरण वंदन व हाथ जोड़ और गले मिलकर की l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि रहें,
इस दौरान श्री राम लीला कमेटी अध्यक्ष रविन्द्र जायसवाल, महामंत्री आलोक कुमार अग्रहरि, रामलीला नाट्य मंडली के मैनेजर कमलेश सिंह कमल,व्यास प्रेमचंद मिश्रा, कन्हैयालाल अग्रहरि, सुरेन्द्र गुप्ता,देवनारायण, नन्दलाल, अमरनाथ जायसवाल, दिनेश आढ़ती,अधिशासी अधिकारी भारत सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मेले का भ्रमण करती रही जिसमें उप जिलाधिकारी रमेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक राम आशीष यादव,कोतवाल राघवेंद्र सिंह मयफोर्स के मौजूद रहे l