
शक्तिनगर/अनपरा,सोनभद्र । दैनिक जागरण के स्थानीय प्रतिनिधि व सेवा निवृत प्रधान अध्यापक राजेन्द्र नारायण दुबे को उनके शुभ चिन्तकों व पत्रकारों ने भावभीनी विदाई दी । मां ज्वाला मुखी मंदिर प्रांगण स्थित अतिथि भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में दर्जनों पत्रकारों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे । उल्लेखनीय है कि श्री दुबे पिछले तीन दशक से यहा एक अध्यापक के साथ दैनिक जागरण अखब़ार में पत्रकार रहे हैं । कार्यक्रम में अतिथि के रूप उपस्थित सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता अश्विनी दुबे राजेन्द्र नारायण दुबे जी को एक कर्मठ व्यक्ति बताते हुए उनके कार्यो की सराहना की, अतिथि के रूप मौजूद प्रभारी निरिक्षक मिथिलेश मिश्रा ने दुबे जी की पत्रकारिता की प्रशंसा करते हैं कहा कि यदि क्षेत्र में कही भी अवैध कार्य,अन्याय अथवा कोई भी अपराध होता हुआ दिख जाय तो राजेन्द्र दुबे जी निष्पक्ष रुप से प्रकाशित करते हुए पुलिस को हमेशा सजग करते रहते थे । वरिष्ठ पत्रकार अतुल साह ने कहा कि एक अध्यापक के रूप में दुबे जी अपने छात्रों के प्रति बहुत ही सम्वेदनशील थे, दुर्गम स्थानों पर स्थित विद्यालयों के गरीब बच्चों की पढ़ाई व सफाई के साथ विद्यालय को साफ सुथरा रखते थे जो अन्य विद्यालय व छात्रों का प्रेणणा था ।अध्यापन व पत्रकारिता दोनो में सकारत्मक सोच के साथ सक्रिय रहे हैं । वरिस्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसायी व रास्ट्रीय स्वयं संघ के सन्नी शरण ने भी राजेन्द्र नारायण दुबे को अपना गुरु व अभिभावक बताते हुए उनके कार्यो की सराहना की । शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार चंद्रमौलि मिश्रा वरिस्ठ व्यवसायी के बी मिश्रा,अनील चतुर्वेदी ,प्रशांत श्रीवास्तव, अमरेश पांडेय सहित क्षेत्रीय पत्रकार मौजूद थे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal