म्योरपुर/पंकज सिंह
धू धू कर जल अभिमानी अन्याई रावण असत्य पर हुई सत्य की विजय म्योरपुर खेल मैदान स्थित समरभूमि पर शुक्रवार को रावण राम का भीषण युद्ध हुआ रावण के सभी भाई भतीजे बेटे की मौत होने के बाद रावण स्वय समर भूमि में युद्ध करने आता है लीला का मंचन राम आरती से शुरू होकर समर भूमि में लक्ष्मण जी रावण से युद्ध करने जाते हैं लेकिन रावण से युद्ध जीतने में विफल होते हैं रावण द्वारा अस्त्र
चला लक्ष्मण जी को मूर्छित कर दिया जाता है जिसे हनुमान जी लेकर रामा दरबार में जाते हैं तथा कुछ देर बाद मुरछा अवस्था से लक्ष्मण जी उठते है स्वयं रावण से समर भूमि में युद्ध करने जाते हैं रावण का एक-एक करके सर को प्रभु श्रीराम अलग करते हैं पर बार बार सर पुनः जुड़ जाती है रावण का यह माया श्रीराम नहीं समझ पाते हैं तब रावण के भाई विभीषण प्रभु श्री राम के पास जाते हैं और बताते हैं रावण के नाभि में अग्निबाण चलाइए नाभि में अमृत होने के कारण रावण अजय है विभीषण का बात सुन श्री राम रावण के नाभि में अग्नि बाड़ मरते हैं जिस कारण रावण की मौत हो जाती है तथा रावण के रूप में बने पुतला धू धू कर जलता है रावण दरबार से माता सीता रामा दरबार आती है तथा मनमोहक आरती किया जाता है इस दौरान कमेटी के
महाप्रबंधक गौरी शंकर सिंह पन्नालाल जायसवाल पूर्व ग्राम प्रधान लालता जायसवाल ग्राम प्रधान पति गणेश कुमार जायसवाल भाजपा नेता सोना बच्चा अग्रहरि सुजीत कुमार अग्रहरी चंद्र भूषण मिश्रा कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता उपाध्यक्ष पंकज सिंह कोषा अध्यक्ष अशोक मिश्रा वालंटियर प्रमुख आलोक अग्रहरी दीपक अग्रहरी वीरेंद्र सोनी आशुतोष चतुर्वेदी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।