संवाददाता–संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
राबर्ट्सगंज ब्लाक क्षेत्र के चुर्क रामलीला मैदान में शुक्रवार को दशहरा के शुभ अवसर पर विशाल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्धघाटन चुर्क रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सोनभद्र/मिर्जापुर के जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमैन राजेन्दर सिंह ने किया जनपद सहित गैर जनपद के पचासो पुरुष तथा महिला पहलवानों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया सोनभद्र जिले के चुर्क नगर पंचायत के रामलीला मैदान में पहली बार ऐसी कुश्ती देखने को मिला है जहां पहली बार महिला एवं पुरुष दोनों
पहलवान बड़ी दुर दुर से कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग किये है। प्रतियोगिता में पहली कुश्ती अंजु चौहान मऊ तथा अनीता यादव मिर्जापुर के बीच पांच मिनट की कुश्ती बराबरी पर छूटी। तथा सबसे रोचक कुश्ती करम मौर्या मारकुंडी एवं अंजु चौहान मऊ की रही लेकिन यह कुश्ती बराबरी पर छूटी। राजु कछवा तथा सुनील इलाहाबाद की कुश्ती में राजु ने सुनील को पटखनी दी। नेहरू डी एल डब्ल्यू तथा लालु कौशांबी की कुश्ती बराबर पर छुटी हर्षिता कौशांबी एवं प्रेमलता इटावा की कुश्ती में प्रेमलता ने हर्षिता को पटखनी दे दिया रामबली सेमरी शत्तेशगढ़ तथा बबलु मधुपुर के बीच रही जिसमें रामबली ने बबलु को पटखनी दी प्रतियोगिता के दौरान आए पहलवानों का माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया।
आयोजक रामलीला कमेटी के महामंत्री ओमप्रकाश यादव ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र भाई पटेल, अवधनाथ द्विवेदी, पवन गर्ग, कैलाश पति त्रिपाठी, सूबेदार सिंह ,नंदलाल ,निर्मल, हौसला पांडे, राजन सिंह, बबुआ यादव, संजय जयसवाल, इंद्र बहादुर सिंह, उदय नाथ मौर्या,
इंद्रजीत यादव प्रधान रौप, रामप्रवेश यादव प्रधान चुर्क गांव, सूरज चंद्रवंशी ,अरुण सिंह प्रधान ,जयराम वर्मा, गोपाल केसरी, प्रशांत सिंह, दीपचंद महतो आदि शामिल रहे सुरक्षा के दृष्टिगत चौकी चौकी प्रभारी सुधीर सिंह अपने हमाराहियो के साथ डटे रहे