रावण का बनाया गया 25 फीट ऊँचा पुतला, दहन की तैयारियां पूरी

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)-: दशहरा के दिन शुक्रवार को जिले में रावण दहन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, इस वर्ष सबसे ऊंचा रावण चोपन में 86 फिट का बनाया जा रहा है जो कि आकर्षण का केन्द्र होगा। पूरे जिले में 77 स्थानों पर शुक्रवार शाम को रावण दहन किया जाएगा, रॉबर्ट्सगंज के अनुसार नगर के रामलीला मैदान में रावण दहन का आयोजन शुक्रवार को किया गया है। दशहरा का रावण दहन को लेकर रामलीला समिति रावण के पुतले को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। समिति के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि विगत वर्षों से इस वर्ष रावण के पुतले के आकार में बढ़ोत्तरी की गई है, जो कि लगभग 25 फिट ऊंचा बनाया गया है। भरपूर मनमोहक आतिशबाजी की भी व्यवस्था की गई है, पूरे मैदान को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है। रामलीला मैदान में होने वाला रावण दहन लोगों के बीच हमेशा से कौतूहल का विषय बना रहता है क्योंकि यहाँ का पुतला पूरे जनपद में मशहूर है। इसे बैरिंग लगाकर बनाया जाता है कि जिसका पूरा गर्दन चारों दिशाओं में घूमता है।

Translate »