पिस्टल के साथ एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध हाल में एक युवक रात्रि में लौवा नदी के पास खड़ा मिला, गश्त के दौरान कोतवाली के एसआई दूधनाथ द्विवेदी युवक को संदिग्ध हाल में देखकर रोककर पूछा और तलाशी लिया तो युवक के पास है एक पिस्टल 7 एमएम का युवक के पास से मिला। इतना नहीं 9 जिंदा कारतूस भी पेंट के जेब में मिला पुलिस टीम ने युवक से पूछताछ के बाद आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार की रात्रि में युवक किसी घटना को अंजाम देने के लिए इधर-उधर विचरण कर रहा था की पुलिस की गश्त कर रहे टीम युवक पर नजर पड़ा उक्त युवक से पुलिस ने पूछताछ किया, पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास पिस्टल मिला उसके के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और आज जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया युवक धर्मेंद्र पुत्र भोला निवासी बीडर को अवैध असलहा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि युवक राबर्ट्सगंज में रहकर मोटर मैकेनिक का कार्य भी करता है वह कुछ दिन से यहां इधर उधर घटना को अंजाम देने के लिए विचरण कर रहा था।

Translate »