86 फिट रावण महाराज का पुतला कल होगा दहन

मनचलों पर नकेल कसने के लिए हमारे जवान सादे ड्रेस में मेले में करेंगे चहल कदमी- थाना प्रभारी निरीक्षक के०के० सिंह

रावण दहन देखने के लिए आस-पास के क्षेत्रों से आती है भारी भीड़

मेले परिसर की ड्रोन कैमरा से होगी निगरानी

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- नगर के रेलवे रामलीला मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन किया गया है जिसमें भारी संख्या में रामलीला प्रेमी जुट रहे हैं और लीला मंचन का भरपूर आनंद उठा रहे हैं वहीं शुक्रवार को दशहरा का पर्व मनाया जायेगा। इस दिन रावण दहन को लेकर रामलीला समिति के द्वारा अत्याधुनिक रावण महाराज का पूतला बन कर तैयार किया गया है। समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि विगत वर्षों से इस वर्ष रावण के पुतले के आकार में बढ़ोत्तरी की गई है इस बार रावण का पुतला लगभग 86 फिट लंबा बनाया गया है और भरपूर मनमोहक आतिशबाजी की भी व्यवस्था की गई है, पूरे मैदान को आकर्षक लाईट बत्तियों से सजाया गया है मैदान के एक ओर बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, मिक्की माउस,चरखा आदि भी लगा है जहाँ शाम होते ही प्रतिदिन भीड़ लग जा रही है। दशहरे के दिन यह भीड़ कई गुना अधिक होने की संभावना है और लोग बाग अपने परिवार के साथ आनंद उठा रहे हैं। गौरतलब हो कि चोपन के रेलवे रामलीला मैदान में होने वाला रावण दहन लोगों के बीच हमेशा से कौतूहल का विषय बना रहता है क्योंकि यहाँ का पुतला पूरे जनपद में मशहूर है और इस तरह से बैरिंग लगा कर बनाया जाता है कि जिसका पूरा गरदन चारो दिशाओं में घुमता है, साथ ही विशालकाय पुतला खासकर बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। वहीं विगत वर्ष कोरोना महामारी के चलते दशहरा मेला काफी प्रभावित हुआ था, लीला प्रमियो के साथ ही छोटे बड़े दुकानदार जो इस अवसर का साल भर से इंतजार करते हैं बहुत निराश हुये थे। परंतु इस वर्ष जिस प्रकार से लीला देखने के लिए भारी भीड़ पहुँच रही है उससे दशहरे के दिन अच्छी खासी दुकानदारी की उम्मीद जगी है हालाकि एक तरफ बेहिसाब महगाई भी लोगों के जेब पर भारी होती दीख रही है। कुल मिलाकर रेलवे रामलीला समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य जी जान से लगकर मेले को सफल बनाने में लगे हुए हैं। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक के०के० सिंह द्वारा वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर कई जगह बैरिकेडिंग व जिगजैक लगवाया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। वही मेले में मनचलों पर नकेल कसने के लिए महिला आरक्षी व पुरुष आरक्षी को सादे ड्रेस में मेले के भीड़ में मनचलों पर नजर बनाए रखने के लिए तैनात भी रखेगें

Translate »