

सत्यदेव पांडेय
चोपन-सोनभद्र- भारतीय जनता पार्टी ओबरा मण्डल के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में सोनभद्र जिला उपाध्यक्ष रंजना सिंह की अध्यक्षता में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत् “कन्या पूजन कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि सह संयोजक (काशी क्षेत्र) श्रीमती सुष्मिता सेठ एवं विशिष्ट अतिथि ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्राणमति देवी रहीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा कन्याओं को चुनरी पहना कर, रोली व अक्षत लगाकर एवं उनकी आरती कर किया गया। तत्पश्चात् कन्याओं को पूड़ी, हलवा, चना, मिठाई व फल खिलाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि जी ने अपने भाषण में नारी की महत्ता के बारे में विस्तृत वर्णन किया। उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति में नारी को शक्ति का प्रतीक एवं मां दुर्गा का स्वरूप माना गया हैं। इसलिए समाज में हर नारी को सम्मान की नजर से देखा जाना चाहिए, जो हमारी मोदी सरकार में संभव हुआ हैं। हमारी मोदी सरकार ” बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ “अभियान चलाकर नारी शिक्षित बनाने का काम कर रही हैं ताकि भारतीय नारी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकें। और अपने परिवार के साथ ही साथ समाज को शिक्षित कर देश को विकसित बनाने में अपना सराहनीय योगदान दें सकें। इस अवसर पर सोनी रावत, हेमलता, मंजू गिरी, मनीषा राय, सोनी वर्मा, मनीष विश्वकर्मा एवं मीडिया प्रभारी शिशिर शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में जिला संयोजक सुनीता पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का संचालन अंशु अग्रहरी ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal