
चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- आज नगर के बैरियर स्थित मैरेज हाल पर अपना दल का सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपना दल जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने किया, इस दौरान पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोगो ने अपना दल(एस) की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल संदीप चौरसिया व युवा नेता राकेश बिंद ने अपने सैकड़ो समर्थको व दर्जनों महिलाओं के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, कार्यकम में सत्यनारायण पटेल ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है उन्होंने कहा कि बहन अनुप्रिया के नेतृत्व में आगामी चुनावों मे पार्टी की सरकार बनना तय है जनता हमारी पार्टी की नीतियों और नेतृत्व पर पुनः भरोसा करेगी और जनता के आशीर्वाद से पार्टी भारी बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाएगी। उन्होंने पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगो का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला महासचिव श्यामाचरण गिरी ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगो का स्वागत किया और उन्होंने कहा कि सभी आगन्तुकों साथियो से पार्टी को मजबूती मिलेगी और आगामी चुनावों में पार्टी को बड़ी जीत मिलेगी उन्होंने सभी लोगो को पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुचाने में लग जाने को कहा। इस अवसर पर अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नागेश्वर गोड, राम बाबू , नीतू पांडेय, पार्वती, प्रभुनाथ खरवार समेत सैकड़ों कार्यकता उपस्थित रहे।